तेज हवा के साथ हुई बारिश से हजारों एकड़ गेहूं बर्बाद

WhatsApp Channel Join Now


तेज हवा के साथ हुई बारिश से हजारों एकड़ गेहूं बर्बाद


बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। मौसम के अचानक बदले मिजाज ने किसानों पर कहर बरपा दिया है। बीती रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हुई बारिश से बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। प्रकृति के इस कहर से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गए हैं।

किसानों ने बड़ी लागत और मेहनत से खेतों में फसल तैयार किया था। पिछात किस्म का सरसों जहां के जहां कटनी की तैयारी चल रही थी, वहीं गेहूं भी पकने लगा है। इसी बीच देर रात तेज हवा और बारिश के कारण हजारों एकड़ में लगी गेहूं की फसल धराशाई हो गई है। सरसों एवं पशु चारा को भी बड़ी क्षति पहुंची है।

अचानक बेमौसम की हुई इस बरसात ने गन्ना उत्पादक एवं सब्जी उत्पादक किसानों को तो राहत दी है, लेकिन गेहूं और सरसों उत्पादक किसान परेशान हो गए हैं। तेज हवा के कारण आम और लीची के मंजर भी बड़े पैमाने पर टूट कर गिर गए हैं। बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद लीची उत्पादन के लिए चर्चित बेगूसराय के किसानों ने लीची का मंजर ठहरने के लिए रासायनिक दवाओं का एस्प्रे सहित अन्य उपाय किया था। लेकिन तेज हवा के कारण काफी मंजर झड़ गए हैं। गेहूं एवं सरसों उत्पादक किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story