सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा चक शुरू
बेगूसराय, 27 नवम्बर (हि.स.)। डिप्थीरिया, सेप्टम, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा एवं हेपेटाइटिस-बी आदि से बचाव के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का तीसरा चक सोमवार से शुरू हो गया। डीएम रोशन कुशवाहा ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डुमरी में इस अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएम ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस मिशन के दौरान टीका नहीं लेने वाले या अधूरा डोज लेने वालों का टीकाकरण किया जाना है। इसके मद्देनजर सभी कर्मी अपने निर्धारित कर्तव्य का निष्ठा से पालन करें।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को सभी टीके लगवाने और खसरे एवं रुबेला जैसी बीमारियों से देश को मुक्त करने का एक बड़ा प्रयास है। परिवार का टीकाकरण के साथ अन्य गर्भवती महिलाओं एवं पांच वर्ष तक के बच्चों के देखभालकर्ता को बच्चों को टीका दिलवाने के लिए प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने बताया कि तृतीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र में 1008 एवं शहरी में 197 सहित 1205 सत्र आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 505 एवं शहरी में 65 हाई रिस्क एरिया चिंहित किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से दो वर्ष के 8747 एवं दो से पांच वर्ष के 1681 तथा शहरी में शून्य से दो वर्ष के 1533 एवं दो से पांच वर्ष के 337 लक्षित लाभार्थी हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 1598 एवं शहरी में 299 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। एमआर-वन से छुटे ग्रामीण क्षेत्र के 1629 एवं शहरी के 277 लाभार्थी तथा एमआर-टू से छुटे ग्रामीण क्षेत्र के 1405 एवं शहरी के 162 लाभार्थी के भी इस चरण में टीकाकरण करने का लक्ष्य है। मौके पर डब्लूएचओ के डॉ. गीतिका शंकर, यूनिसेफ के राजेश कुमार एवं यूएनडीपी के मंतोष कुमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।