कृषि फीडर के 80 पोल के बिजली तार एवं ट्रांसफॉर्मर के तेल को चोरों ने चुराया
पूर्वी चंपारण,03 जनवरी (हि.स.)। जिले के जीतना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत के वार्ड नं 16 व 17 स्थित बेला जीतपुर गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए 80 पोल का बिजली तार एवं ट्रांसफर्मर के तेल को चोरों ने शुक्रवार देर रात चुरा लिया है। सुबह जब ग्रामीण अपने खेत की ओर गए तो देखा कि बिजली का तार काट लिया गया है। ग्रामीण दिन भर धान के खेत में चोरी किए गए तार को आशंका पर खोज बीन किया।लेकिन चोर रात में ही तार को काटकर ले भागे।
किसान छोटेलाल प्रसाद यादव पंचायत समिति सदस्य, संतोष प्रसाद यादव, शिवशंकर चौधरी आदि ने बताया कि उनके खेत के चारो ओर से बिजली का तार और ट्रांसफार्मर से होकर गुजरा था। जिसे चोर चुरा लिए है। तार काट लेने से करीब 100 एकड़ की सिंचाई कार्य बाधित हो गया है।बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि चोरी गई तार मामले में थाना में आवेदन देने के लिए कनीय अभियंता को आदेश दे दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

