विवाह पंचमी रविवार से कुछ दिनों के लिए मांगलिक कार्य पर लगेगा विराम : पंडित तरुण झा
सहरसा,15 दिसंबर (हि.स.)। कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मिथिला में सीता स्वयंवर जीतकर भगवान श्री राम ने माता जानकी से विवाह किया था।
इस शुभ अवसर पर श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा का विधान है।इससे आपके सुख-सौभाग्य में तो बढ़ोतरी होगी ही। साथ ही आपके सारे काम भी सिद्ध होंगे।इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर रविवार को मनाया जाएगा।विवाह पंचमी के दिन हर्षण योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अत्यंत शुभ माना जाता है।संक्रांति तदोपरान्त खरमास होने के कारण कुछ दिनों के लिए सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लगा रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।