बेगूसराय : चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

बेगूसराय : चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय : चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, एक गिरफ्तार


बेगूसराय, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना की पुलिस द्वारा रात में चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। यह गैंग डॉक्टर के घर, एक मोबाईल दुकान एवं एक बैंक कैशियर के घर में चोरी कर चुका था। पटना जिला के निवासी उक्त चोर के पास से चोरी का पांच मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 23 जून की रात में बैंक कैशियर शोकहरा-दो निवासी नितिश कुमार के घर में अज्ञात चोरों द्वारा पैसा एवं जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके साथ ही घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर लिया गया था। इसके बाद 21 जुलाई की रात लाईफ लाईन हॉस्पिटल के डॉ. हेमन्त कुमार के घर में पैसा एवं जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

वहां भी घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया गया था। 28 सितम्बर की रात बरौनी नगर क्षेत्र निवासी नवीन कुमार के मोबाईल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा शटर काटकर मोबाईल एवं मोबाईल एसेसेरीज चोरी किया गया था। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ किया था। घटना के उद्भेदन के लिए तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story