भोपतपुर में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
भोपतपुर में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार


मोतिहारी,11 जनवरी (हि.स.)।जिले के भोपतपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अहिरौलिया से चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार राजेश कुमार पिता नागेश्वर यादव, अहिरौलिया थाना भोपत पूर जिला पूर्वी चंपारण का निवासी बताया गया है। जिसके घर में छुपाकर रखा गया चोरी का एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर06बीए /9904 को जब्त किया गया।

एचएचडी मशीन से जांच करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर,चे चीस एवं इंजन नंबर में भिन्नता पाई गयी। राजेश कुमार को गिरफ्तार कर एवं बाइक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story