पुण्यतिथि पर याद किए गए रंगकर्मी अशोक पाठक
बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। मध्य विद्यालय बीहट स्थित बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के बाल कलाकारों ने रंगकर्मी अशोक पाठक की पुण्य तिथि पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
बाल रंगमंच के निदेशक रंगकर्मी सह बीहट नगर के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि रंग निर्देशक अशोक पाठक ने अपना पूरा जीवन कला-संस्कृति के उत्थान में लगा दिया। उन्होंने अपने रंग निर्देशन में कई कलाकारों को आगे बढ़ाने का काम किया।
उनके नेतृत्व में बीहट इप्टा ने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज उनकी कमी बीहट इप्टा के साथ बेगूसराय के रंगकर्म में कमी खलती है। बेगूसराय में रंगकर्म के क्षेत्र में नींव डालने वाले अशोक पाठक के जीवन के संबंध में रंगकर्म के क्षेत्र में आने वाले पीढ़ियों को जानना बहुत जरूरी है।
मौके पर बाल रंगमंच के कलाकार कुणाल, ऋषि, राजेश, सुजीत, सुमित, ऋषभ, सौरभ, अंकित, पूर्णिमा, आयुषी, आरुषि भारती, राजलक्ष्मी, मुस्कान, कंचन, आंचल, प्रियंका, ऋषभ, सौरव, अंकित, शिवम, धर्मवीर, सन्नी, प्रियांशु, प्रिंस, आयुष, सचिन, मृत्युंजय एवं छोटू आदि कलाकार ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।