नशे की लत में युवक ने की खुदकुशी

WhatsApp Channel Join Now
नशे की लत में युवक ने की खुदकुशी


बिहारशरीफ, 2 सितंबर (हि.स)। हिलसा थानाक्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ले में नशें की लत ने जान ले ली।घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जाती है। जहां हिलसा थानाक्षेत्र के मोहिंदर पूर गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र अरमान कुमार नशे सें आहत हाेकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि उक्त युवक व्राउन सुगर जैसे नशे का आदी था। सोमवार की सुबह मां से पैसे मांगा। पैसे नही देने पर युवक कमरे में बंद होकर गले में फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली। जब सुबह नौ बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मां को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। वह चिल्लाकर पङोसी और घर के सदस्यों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा गया तो युवक का शव रस्सी से झुलस रहा था। तत्काल इस आशय कि सूचना हिलसा थाना पुलिस को दी गई। हिलसा थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर युवक का शव रस्सी उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लायी है । युवक की मांग ने बताई कि वह नशे का आदी था अक्सर पैसे मांग कर नशा किया करता था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story