राजगीर मलमास मेला में जनसुविधाओं की रहेगी पुख्ता व्यवस्था :डीएम
बिहारशरीफ, 15 जुलाई(हि.स)। हर तीन साल पर लगने वाला राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कई माह पूर्व से की जा रही थी। इस बार मेला में आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की जा रही है। मेला का विधिवत उद्घाटन 18 जुलाई को होगा।पूरे राजगीर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। सभी कुंडों को आकर्षक तरीके से पेंटिंग की गई है।
ब्रह्मकुंड परिसर, सरस्वती नदी, वैतरनी घाट, सूर्य कुंड, भरत कुंड, दुखहरणी कुंड, शालीग्राम कुंड समेत सभी 22 कुंडों का जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यीकरण किया गया है।जहाँ श्रद्धालुओं के आवासन के लिए 04 टेंट सिटी (स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, ब्रह्मकुंड परिसर, मेला थाना मैदान एवं रेलवे स्टेशन) एवं 10 बड़े यात्री शेड बनाये गये हैं, जिनमें कुल 6000/- से ज्यादा श्रद्धालु निवास कर सकते हैं। इन आवासन स्थलों पर स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, मेडिकल कैम्प, रजिस्ट्रेशन डेस्क, पंखा, कूलर, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति की गयी है।
साधु-संतों के भी आवासन के लिए 03 बड़े यात्री शेड बनाये गये। हैं।मलमास मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 734 अस्थायी शौचालय बनाये गये हैं और 100 से ज्यादा स्थायी शौचालयों का जीर्णोद्वार किया गया है। इन सभी शौचालयों की साफ-सफाई के लिए तीन पाली में सफाई कर्मी, पर्यवेक्षक, स्वच्छाग्रही लगाये गये हैं।
श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सम्पूर्ण मलमास क्षेत्र में 20 पेयजल स्टॉल बनाये गये हैं, 100 स्टैंड पोस्ट लगाये गये हैं, 25 नये चापाकल अधिष्ठापित किया गया है और 05 स्थलों पर पेय गंगा जल की भी व्यवस्था की गयी है। पानी की गुणवत्ता की जाँच हेतु अभियंताओं की टीम बनायी गयी है, जो प्रतिदिन उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की जाँच लैब में करायेंगे।श्रद्धालुओं को सस्ते दर पर खाना उपलब्ध कराने हेतु 15 सस्ती रोटी के स्टॉल लगाये गये हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में खाद्य सामग्री / भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु खाद्य निरीक्षकों का टीम लगाया गया है।
चिकित्सीय व्यवस्था हेतु 04 अस्थायी अस्पताल, 11 मेडिकल कैंप बनाये गये है जिसने 40 चिकित्सक एवं 135 स्वास्थ्यकर्मी लगाये गये हैं।सम्पूर्ण मलमास क्षेत्र की साफ- सफाई हेतु 1150 सफाई कर्मियों एवं 150 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो तीन पाली में सम्पूर्ण मलमास क्षेत्र एवं मलमास से जुड़े अन्य क्षेत्रों की सतत् सफाई करेंगे।श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 48 अस्थायी पुलिस थाना बनाये गये हैं और 16 वॉच टावर भी बनाये गये हैं, जिनके माध्यम से सम्पूर्ण मलमास क्षेत्र में नजर रखी जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को विभिन्न सेक्टर / जोन में बांटकर 534 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सरस्वती नदी एवं वैतरनी नदी पर SDRF की टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।पूरे मलमास क्षेत्र में 275 CCTV लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से सम्पूर्ण पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी।
श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं वाहनों के पार्किंग हेतु 10 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं।इन पार्किंग स्थलों पर भी हेल्प डेस्क, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है।मलमास मेला के बारे में जानकारी के लिए टेंट सिटी में बुकिंग करने के लिए बेवसाईट भीबनायी गयी है, इसमें सम्पूर्ण मलमास क्षेत्र एवं राजगीर के बारे में जानकारी उपलब्ध है। इसके माध्यम से श्रद्धालु टेंट सिटी / अन्य आवासन स्थल का बुकिंग कर सकते हैं साथ ही दी गयी सुविधा के संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
पूरे मलमास अवधि के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय के साथ-साथ राज्य, देश स्तर के कलाकारोंद्वारा धार्मिक / सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।दिव्यांगजनों / वृद्धजनों की सुविधा के लिए कुंड क्षेत्र में व्हील चेयर एवं वोलेंटियर की व्यवस्था की गयी है।महिलाओं की सुरक्षा / प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुए 100 चेंजिंग रूम का भी निर्माण किया।गया है।पूरे राजगीर शहर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है ताकि किसी को भी आने-जाने में समस्या न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा

