राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अररिया 05 नवम्बर(हि.स.)। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 7 नवंबर शुक्रवार को फारबिसगंज के द्विज्देनी स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज विश्वास के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी चुनावी सभा के लिए पहली बार फारबिसगंज जा रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कांग्रेस सहित महागठबंधन के नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए हुए है। फारबिसगंज द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में राहुल गांधी के होने वाली चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने बुधवार को जायजा लिया।
फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कांग्रेस के नेता नेताओं से सुरक्षा संबंधित जानकारी लेने के बाद सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अनुमंडल प्रशासन ने हेलीपैड, सभा स्थल पर निर्माण किए जा रहे मंच, बेरीकेडिंग और लोगों के बैठने आदि की जानकारी लेने के बाद सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव करण कुमार पप्पू, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ईरशाद सिद्दीकी, वसीम अंसारी आदि ने अनुमंडल प्रशासन को सभा और तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन को आवश्यक जानकारी मुहैया कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

