सिमरिया कुंभ का अंतिम शाही पर्व स्नान होगा ऐतिहासिक : राम सुमिरन दास
बेगूसराय, 16 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में स्थित पावन गंगा तट पर चल रहे कुंभ के अंतिम शाही स्नान की तैयारी साधु-संतों के सानिध्य में जोरदार तरीके से चल रही है। सिमरिया कुंभ मेला का तीसरा और अंतिम शाही पर्व स्नान इतिहासिक होगा।
भंडारी बाबा उर्फ फतेहा सरकार के नाम से प्रसिद्ध महंत राम सुमिरन दास ने कहा कि 23 नवम्बर को निर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष और रामजन्म भूमि के पक्षकार महंत धर्मदास एवं महंत ज्ञान दास सहित देश के कई बड़े साधु-संत और नागा सिमरिया पहुंचकर अंतिम शाही पर्व स्नान में शामिल होंगे।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि अंतिम शाही पर्व स्नान में चारों संप्रदाय के सभी साधु-संत शामिल होंगे। इसमें निर्वाणी अखाड़ा के अयोध्या हनुमान गढ़ी, निर्वाणी अखाड़ा के अलावा निर्मोही, दिगंबर एवं तेरह भाई त्यागी जमात, सत्य ऋषि जमात, सनकादिक जमात तथा बारह भाई डारिया समेत चारों संप्रदाय के साधु-संत शामिल होंगे।
महंत राम सुमिरन दास ने कहा कि अंतिम शाही स्नान के दिन सिमरिया धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सिमरिया कुंभ से कोई श्रद्धालु भूखे नहीं लौटें, इसलिए सिमरिया के स्वामी रामानंदाचार्य नगर भंडारी बाबा अन्न क्षेत्र में 29 अक्टूबर ध्वज प्रतिष्ठापन समारोह के दिन से भंडारा की व्यवस्था है। अखाड़ा निशान और ध्वज के समीप ध्वज प्रतिष्ठापन के दिन से लगातार राम नाम संकीर्तन हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।