युवाओं के कंधों पर है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं के कंधों पर है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल


युवाओं के कंधों पर है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल


युवाओं के कंधों पर है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल


सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शहर के प्रेक्षा गृह में युवा संगम सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार-झारखंड ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारकर ही हम शिक्षा, सेवा और संगठन के माध्यम से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वामी जी का जीवन दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था। यह दर्शन हमें आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, खेल एवं अन्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंदन विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सारण, डॉ जया पांडेय नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारण, आदिति कुमारी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, आशीष कुमार नगर मंत्री, ABVP उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ गरिमामय वातावरण में हुआ। इस आयोजन ने स्थानीय युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का कड़ा संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story