भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर : कुलपति

भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर : कुलपति
WhatsApp Channel Join Now
भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर : कुलपति


भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर : कुलपति


सहरसा/मधेपुरा,28 फरवरी (हि.स.)। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है।भारत में सबसे अधिक युवा शक्ति है। इन युवाओं के कंधों पर ही भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी है।उक्त बातें बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी.एस. झा ने कही। वे बुधवार को टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, मधेपुरा के तत्वाधान में किया गया।

कुलपति ने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा देनी चाहिए और राष्ट्र-निर्माण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। युवा वर्ग संकल्प ले ले, तो वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता है।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अनुठा होता है और हर एक व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेषता होती है। हम अपनी विशेषता को पहचानें और उसे विकसित करें। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. खुशबू शुक्ला ने स्त्री सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को दबाना बंद कर दें, तो वे स्वत: समाज में अपना स्थान बना लेंगी। इस अवसर पर डीपीआरओ निकिता कुमारी, उप निर्वाचन अधिकारी अमर कुमार, भाजपा नेता स्वदेश यादव, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, चयन समिति सदस्य राजू सनातन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने की। स्वागत भाषण जिला युवा अधिकारी हुस्न जहाँ ने दिया। संचालन सीनेटर रंजन यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के लेखापाल मो. शाहजहाँ अंसारी ने किया। इसके पूर्व महाविद्यालय आगमन पर एएनओ ले. गुड्ड कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पुनः अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। .कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story