कचहरी रोड स्थित यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
सहरसा,07 जुलाई (हि.स.)। शहर के कचहरी रोड स्थित राहगीरों के लिए बनाया गया यात्री शेड का अतिक्रमण हो चुका है। जिसे अतिक्रमणकारियों ने घेराबंदी कर अतिक्रमण कर लिया गया है।
यात्री शेड मंदिर की चहारदीवारी के भीतर सिमट गया है। वही चाहरदीवारी के बाहर सड़क पर कई दुकान बना देने के कारण सड़क से यात्री शेड जाने का रास्ता बंद है। आमलोगों को यात्री शेड से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सांसद मद से लाखों की मद से यात्री शेड का निर्माण हुआ था। कचहरी रोड पर यात्री शेड बनने से आरण, बिशनपुर,भेलवा, हकपाड़ा सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को काफी खुशी हुई थी। यात्रा के दौरान धूप व बरसात में आमलोगों को रुकने में काफी सहूलियत होती थी। कचहरी स्टेशन में ट्रेन छूटने वाले यात्री को भी रुकने में काफी सहूलियत होती थी।
एक स्थानीय नागरिक द्वारा पहले तो चहारदिवारी देकर मंदिर के अंदर यात्री शेड को घेर दिया गया।आम यात्री शेड का उपयोग रुकने के लिए क्या करते थे जिसे रोक दिया गया। मंदिर के आगे दुकान लगाकर उसे पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया। इस संबंध में पूछने पर कई यात्री ने बताया कि यात्री शेड रहने से गर्मी व बरसात में हमलोगों को रुकने में बड़ी राहत होती थी। यात्री शेड का अतिक्रमण कर आमलोगों के परेशानी को बढ़ा दिया गया है। लोगों ने बताया कि प्रशासन अगर यात्री शेड को अतिक्रमण मुक्त कर देता है तो आमलोगों को काफी सहूलियत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।