।ट्रेन की चपेट में आने से अधेङ की मौत

WhatsApp Channel Join Now

बिहारशरीफ, 3 सितंबर(हि.स)।हिलसा थानाक्षेत्र ढींगरा पर रेल फाटक के समीप मंगलवार की सुबह रेल की चपेट में आकर 49 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी।मृतक की पहचान ढींगरा पर गांव निवासी ब्रजेश कुमार के रूप में की गयी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त यवक सुबह में टहलने के लिए निकला था जहां गांव के समीप ही ट्ररक पार करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही रेल ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की जानकारी जब परिजनो को दी गयी तो परिजन मुआवजे की मांग को लेकर इस्लामपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया ।

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर लोंगों को समझा बुझाकर सडक जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story