डीएम ने जनता के दरबार में 41 लंबित मामलों में की सुनवाई

डीएम ने जनता के दरबार में 41 लंबित मामलों में की सुनवाई


बिहारशरीफ 18 सितम्बर (हि.स.)।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित जिला में अद्यतन 91 मामलों को निष्पादित किया गया है।

अगस्त-सितंबर में प्राप्त अद्यतन 41 मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में स-समय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया। मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित प्रश्नों का उत्तर स-समय प्रेषित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।

जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन 174 लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों में उच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का स-समय निष्पादन एवं अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story