सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी
सहरसा,27 जून (हि.स.)। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
हड़ताल के कारण शहर की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह गंदगी व कचरे का भंडार जमा हो रहा है। वही मानसून की बारिश के आगमन के बीच जलजमाव की संभावित समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो सका। इसी बीच सफाई कर्मियों ने तीन महीने से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय में बुधवार से तालाबंदी कर दी है।
आउटसोर्स सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र मल्लिक ने बताया कि हम लोग पूर्व एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे थे। लेकिन अचानक से विवाद होने के कारण हम लोगों का वेतन भुगतान तीन माह से बंद है। जिसके कारण हम सफाई कर्मचारियों के समक्ष भूखमरी एवं घर परिवार चलाने बहुत कठिनाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारी को इस संबंध में कई बार आवेदन दिया गया है जिसका कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर अब तक कोई वार्ता नहीं किया गया है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम लोगों की समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो हम लोग बाध्य होकर मल मूत्र विसर्जन अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर अशोक मल्लिक, ओम प्रकाश मल्लिक,विनोद मल्लिक,राजेश मल्लिक, कपिल मल्लिक, अमर मल्लिक, निर्मला देवी, विभा देवी,मीना देवी, भारती देवी, किशन कुमार मल्लिक, रूबी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।