टंगी गेट लेवल क्रासिंग बंद होने से ग्रामीणों में उबाल, अधिकारियों के दावे को किया खारिज!
कटिहार, 03 सितंबर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के तेलता और सुधानी रेल खंड के बीच स्थित टंगी गेट लेवल क्रासिंग को बंद करने की योजना के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि क्रासिंग से आवाजाही कम है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब हालत के कारण लोग कम आवाजाही करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि क्रासिंग के आगे कब्रिस्तान है, जिसका इस्तेमाल बिजौल के लोग भी करते हैं। अगर क्रासिंग बंद होती है, तो उन्हें 4 से 5 किलोमीटर दूर से आना होगा। इसके अलावा, किसानों के खेत क्रासिंग के दोनों ओर हैं, जिससे समस्या उत्पन्न होगी। बिजौल पंचायत के मुखिया बिराज कुमार दास ने रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।