साफ सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)।बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के जिला मंत्री शरद कुमार द्वारा बुधवार को सिंचाई विभाग के विभिन्न कार्यालयों में विगत दो दिनों से साफ सफाई नहीं होने को लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मिलकर पत्र के माध्यम उत्पन्न समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया।
पत्र के माध्यम से कहा गया कि कार्यालय में दैनिक साफ सफाई नहीं होना सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बिल्कुल विपरीत है।जिला मंत्री ने बताया कि सिंचाई विभाग मे वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को किस परिस्थिति में उनके नियंत्रित पदाधिकारी द्वारा कार्य करने से मना किया गया है।
यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।साथ ही वार्ता के क्रम मे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को देय एसीपी एमएसीपी की बैठक कर ससमय प्रोन्नति का लाभ देने का अनुरोध किया। साथ कर्मचारियों के अन्य समस्या के समाधान के दिशा में भी ध्यान आकर्षित कराया गया । शिष्ट मंडल वार्ता में सिंचाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, मंत्री खगेस सिंह, सहायक मंत्री अमित भारद्वाज, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, श्याम सुंदर यादव इत्यादि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।