वैश्य समाज के कार्यालय में केक काटकर मनाया गया आठवां स्थापना दिवस समारोह

WhatsApp Channel Join Now
वैश्य समाज के कार्यालय में केक काटकर मनाया गया आठवां स्थापना दिवस समारोह


सहरसा, 17 दिसंबर (हि.स.)। वैश्य समाज के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मीर टोला स्थित कार्यालय में केक काटकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि वैश्य समुदाय को अलग-अलग जातियों में बांटकर उसकी सामूहिक शक्ति को कमजोर करने की साजिश वर्षों से चल रही है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बिखरकर अनजाने में उन्हीं ताकतों को मजबूत कर रहे हैं, जो हमारे अधिकारों का हनन करती हैं।

जब राजनीतिक भागीदारी की बात आती है, तो इस समाज को दरकिनार कर दिया जाता है। टिकट उन्हीं जातियों को मिलती है, जिनकी मजबूत जमात होती है। ऐसे में वैश्य समाज को भी पहले अपनी जमात और संगठित शक्ति का निर्माण करना होगा।वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव ने कहा कि आज आत्ममंथन का समय है।

समारोह में समाजसेवी रंजीत दास, पोद्दार महासभा के कलानंद पोद्दार सहित कई गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर वैश्य समाज के उपाध्यक्ष शशि सोनी, विजय गुप्ता, जयप्रकाश दास, भगवान पोद्दार, बालेश्वर भगत, अरूण जयसवाल, महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, राजनीति गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story