विधायक आलोक रंजन ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया
सहरसा, 20 अक्टूबर (हि.स.)।
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक आलोक रंजन द्वारा रविवार को विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया गया। बीते दिनों विधायक आलोक रंजन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी गई थी।
आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से जिनका निर्माण अति आवश्यक है। विधायक डा रंजन ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया और इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जाएंगी।इन सड़क मार्गों में एस एच से परसाहा, कहरा घनश्याम झा के घर से सियाराम महतो के घर होते बाबा बुल्केश्वर मंदिर, बनगाँव मंजूरी खा ए आर से मोहन ठाकुर के घर भाया सीता देवी पोखर से लक्ष्मीनिया घाट, फुनगी बांध से मिसिंग लिंक, एसएच 22 से मुरली ठाकुरबाड़ी, सहरसा सोनवर्षा रोड से धकजरी गाँव से भरौली, पटुआहा एन एच 107 तिलावे पेट्रोल पम्प से पटुआहा पीएमजीएसवाय तक कुल सात पथ शामिल हैं।
शेष सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते हुए सहरसा विधायक बोले कि शहरी और ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। सहरसा के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामजनों में भी उत्साह देखने को मिला। मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को सुविधा मिलेगी।
बरसात के मौसम में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था, अब उन सबसे छुटकारा मिलेगा और समय-बेसमय भी कहीं जाने में सोचना नहीं पड़ेगा। सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने विधायक आलोक रंजन को धन्यवाद भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।