जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश


जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश


जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश


सहरसा,08 जून (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अघ्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई एवं 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। एन.एच 107 के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में बताया गया कि मौजा पहाड़पुर में अतिक्रमण को दूर कर कार्य प्रारंभ कर डीबीएम कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

बैंजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थाई संरचना जिस कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होे रहा है,को कार्यहित में हटाया जाना अति आवश्यक है।निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी सौरबाजार एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्व्य स्थापित करते हुए यथाशीध्र अतिक्रमण हटाते हुए यथोचित कारवाई की जाय। फ्लाईएश आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी गई कि एनटीपीसी द्वारा फ्लाई ऐश की आपूर्ति आरंभ हो गई है।NH 107 परियोजना अंतर्गत सहरसा बाईपास में कुछ स्थानों पर बाधा के कारण निर्माण बाधित होने की सूचना दी गई।

इसके संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि आज स्थल भ्रमण कर तीन स्थानों पर बाधा को दूर किया गया।शेष स्थानों पर भी स्थल जांच कर बाधा का निराकरण कर दिया जाएगा।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सहरसा बाईपास में बाधा को अगले दो सप्ताह के अंदर दूर करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए।यदि आवश्यकता हुई तो दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।NH 327E परियोजना में भी कतिपय मौजों में निर्माण कार्य में बाधा की सूचना कार्यकारी एजेंसी द्वारा दी गई।इसके संबंध में निर्देश दिया गया कि स्थल जांच कर बाधा का निराकरण किया जाए।मेजर ब्रिज एवं मनौरी भीयूपी पहुँचपथ के निर्माण के संबंध में बताया गया कि उक्त वर्णित दोनो का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है।

बॉक्स कलभर्ट निर्माण की वर्त्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि 71 में 61 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 में से 02 मे निर्माण कार्य प्रगति पर है। ड्रेन निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई की कुल 11.580 किलोमीटर में ड्रेन का निर्माण किया जाना है। जिसमें से लगभग 9 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष में कार्य प्रगति पर है। टॉेल प्लॉजा की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई की प्रशासकीय भवन जो तीन मंजिल का होगा में कार्य द्रुत गति से प्रगति पर है। जीएसपी का एक तरफ का शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है एवं दूसरे तरफ का कार्य शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story