जिला पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को किया रवाना, पूरे माह चलेगा अभियान
पटना, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन रथों के माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों तथा सुरक्षित वाहन संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, प्रचार-प्रसार अभियानों और विशेष गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा और यातायात शिष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सभी स्टेकहोल्डर्स, प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग और आम नागरिक की सामूहिक प्रतिबद्धता आवश्यक है। यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
जिला प्रशासन, पटना ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं और यातायात संकेतों का पूरी तरह सम्मान करें, ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें और अनमोल जीवन की रक्षा हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

