अररिया ज़िला मुख्यालय का मुख्य चुनावी मुद्दा बना रेलवे स्टेशन रोड की जर्जर सड़क

अररिया ज़िला मुख्यालय का मुख्य चुनावी मुद्दा बना रेलवे स्टेशन रोड की जर्जर सड़क
WhatsApp Channel Join Now
अररिया ज़िला मुख्यालय का मुख्य चुनावी मुद्दा बना रेलवे स्टेशन रोड की जर्जर सड़क


फारबिसगंज/अररिया, 04 मई (हि.स.)। सीमांचल के अररिया लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। सभी प्रत्याशी अररिया में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं। इन दावों के बीच अररिया ज़िला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन रोड बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। अररिया से राजद प्रत्याशी शाहनवाज़ भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण की बात कर रहे हैं। निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी कह चुके हैं कि यह सड़क जल्दी ही बनेगी।

अररिया रेलवे स्टेशन तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई दशकों से जर्जर हालत में है। सड़क से होकर गुज़रने वाले हजारों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है लेकिन हालात जस के तस हैं। वही, इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्री रेलवे स्टेशन जाने को मजबूर हैं। प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना यहां आम बात हो गयी है। लंबी दूरी की गाड़ियों पर सफर करने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या इस रास्ते से होकर स्टेशन पहुंचते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story