बाढ़ से सुरक्षा व किसानों के हित के लिए वर्षो से लंबित मांग पूरी हुई: प्रदीप कुमार सिंह

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ से सुरक्षा व किसानों के हित के लिए वर्षो से लंबित मांग पूरी हुई: प्रदीप कुमार सिंह


बाढ़ से सुरक्षा व किसानों के हित के लिए वर्षो से लंबित मांग पूरी हुई: प्रदीप कुमार सिंह


अररिया/फारबिसगंज, 24 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में पेश आम बजट में कोशी- सीमांचल में बाढ़ से मुक्ति एवं किसानों की लगभग 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मोदी सरकार काे धन्यवाद दिया है।

सांसद ने कहा कि जिले को बाढ़ से मुक्त करने एवं किसानों के हित में इस परियोजना की शुरुआत हेतु कई बार मैंने सदन के पटल पर अपनी बात मुखरता से रखा था। आज इस परियोजना के धरातल पर आने से कोशी- सीमांचल किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के साथ बाढ़ जैसी समस्याओं से भी निदान मिलेगा, सरकार ने इस वित्तीय वर्ष इस परियोजना के लिए फिलहाल 11 हजार 500 करोड़ की राशि आवंटित की है जिसके लिये मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story