शहीद पुलिसकर्मियो के साहस व समर्पण याद किये जाते रहेंगे : डीआईजी
डेहरी आन सोन, 21 अक्टूबर ( हि.स .)। देश के आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के साहस ,समर्पण और उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे।
शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने सोमवार को रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर देश व राज्य के आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस पर हम अपने उन सहकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने पिछले 1 वर्ष के दौरान देश में अमन चयन भाईचारा एवं सामाजिक सहिष्णुता बनाए रखने के क्रम में कर्तव्य की बाली बेदी पर अपने प्राणों की आहुति थी यह देश एवं हम देशवासी इनके वरदान के समक्ष नतमस्तक है तथा हम सभी उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान देश में 214 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की बाली बेदी पर अपने प्राणों की आहुति थी जिसमें हमारे राज्य बिहार के 15 साथी भी वीरगति को प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1959 में भारत चीन सीमा पर लद्दाख की बर्फीली ऊंचाई के बीच हॉट स्प्रिंग नामक स्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी पर चीनी आक्रमणकारियो ने अचानक हमला कर दिया था वहां देश की सीमा की रक्षा पर तैनात 11 बहादुर जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।1961 में इस दिन को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय दिया गया तब से यह गौरवपूर्ण परंपरा नियमित रूप से निभाई जा रही है।
डीआईजी व एसपी रौशन कुमार ने जिले के कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बलिदानी पुलिस कर्मियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित व नमन किया ।
संस्मरण दिवस की शुरुआत में जिला पुलिस बल के जवानों ने शस्त्र झुका कर शहीद जवानों को सलामी दी।
डीआईजी ,एसपी ,एसडीपीओ कोटा किरण कुमार समेत अन्य डीएसपी व पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
इधर,बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो ने भी संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कमांडेंट लिपि सिंह के नेतृत्व में अमर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । श्रद्धांजलि देने वाले में डीएसपी कल्याण आनंद,नागेन्द्र शर्मा,अरुण कुमार सिंह ,पुलिस मेंस यूनियन के रविरंजन कुमार ,महेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।