कमांडिंग ऑफिसर स्व.खुशबू की स्मृति में निर्मित सभागार का कर्नल ने उद्घाटन किया

कमांडिंग ऑफिसर स्व.खुशबू की स्मृति में निर्मित सभागार का कर्नल ने उद्घाटन किया
WhatsApp Channel Join Now
कमांडिंग ऑफिसर स्व.खुशबू की स्मृति में निर्मित सभागार का कर्नल ने उद्घाटन किया


सहरसा,24 मई (हि.स.)। 4 बिहार गर्ल्स बटालियन सहरसा के तत्वाधान में शुक्रवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सतीश डी. के निर्देशन में स्वर्गीय लेफ्टिनेंट खुशबू कुमारी एनसीसीऑफिसर की स्मृति में निर्मित सभागार का उद्घाटन किया गया।

इस स्मृति हॉल का उदघाटन भागलपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वी एस शेखावत, 17 बिहार बटालियन के पूर्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देवाशीष, वर्तमान कमांडिग ऑफिसर कर्नल पी.के चौधरी और कैडेट शिवानी ने संयुक्त रूप से किया।

ग्रुप कमांडर कर्नल वी एस शेखावत ने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर स्व.खुशबू कुछ दिन पहले ही हमारे बीच से चली गईं। वह एक होनहार काबिल और प्रगतिशील महिला थी।उनका इस प्रकार असमय चले जाना पूरे एनसीसी और समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है । उनकी स्मृति में तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु बटालियन ने एक हॉल का निर्माण कराया गया है,जिसका नाम उनके नाम पर खुशबू हॉल रखा गया।

इस अवसर पर रमेश झा महिला महाविद्यालय की एनसीसी केयर टेकर डॉ पूजा कुमारी, जीसी आई दीक्षा, नायक सूबेदार संतोष प्रधान, सूबेदार एस. बी.शर्मा, हवलदार संजय यादव, हवलदार एस एन दुबे, हवलदार बी एल भारद्वाज तथा एनसीसी कैडेट्स में मुख्य रूप से कैडेट निशा, नेहा, मुस्कान, पूनम इत्यादि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story