नगर निकाय व विकास कार्यों की समीक्षा, सफायी पर जोर
बक्सर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय में नगर निकाय, विकास शाखा एवं लाईट एंड साउंड शो से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार काे हुई। बैठक में नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं जन सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए।
डीएम ने सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन स्वयं की उपस्थिति में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण, वेडिंग जोन चिन्हित कर निबंधित वेंडरों को स्थान आवंटन तथा अवैध अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर दिया गया। कचरे के निष्पादन हेतु लैंडफिल साइट उपलब्ध होने तक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरा भेजने का निर्देश दिया गया।
गंगा घाटों पर नियमित सफाई, अनुश्रवण हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेयजल, यूरिनल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों की दैनिक निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया। मोक्ष धाम निर्माण में विलंब पर बुडकों के परियोजना निदेशक से कारण पृच्छा का आदेश दिया गया।
शहर को स्वच्छ रखने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, एलईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार, STP निर्माण हेतु दो दिनों में स्थल चयन तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभुकों को आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। बिना अनुमति होर्डिंग, बैनर लगाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई का भी आदेश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

