मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई

मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई
WhatsApp Channel Join Now
मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई


मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई


मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई


सहरसा,24 जून (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित शांति अनुभूति भवन में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका (1936-1965) मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 59 वीं पुण्यतिथि आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन ने कहा कि मातेश्वरी जी ने आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा मानवता की सेवा के पथ को उस समय चुना, जब नारियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती थी।

उन्होंने अपने त्याग, तपस्या और सेवा से समस्त मानव समुदाय को अध्यात्म के पथ पर चलते हुए समाज की सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की। उन्हें ईश्वरीय ज्ञान, गुण और शक्तियों को धारण करके लोगों को अनुभव कराने का स्वयं परमात्मा से दिव्य वरदान प्राप्त था। उनके जीवन से सभी को मातृत्व वात्सल्य का दिव्य अनुभव होता था। उनकी शक्तिशाली दृष्टि से उनसे मिलने वालों की कमी-कमजोरियां स्वत: मिट जाती थी।

उन्होंने कहा कि मातेश्वरी जी साक्षात् ज्ञान की देवी थीं। उन्होंने अपने जीवन में परमात्मा के ज्ञान को संपूर्ण रीति आत्मसात किया हुआ था। उनकी ओजस्वी वाणी से लोगों को परम शान्ति और शक्ति का अनुभव होता था। उनका नियमित, संयमित, मर्यादित, तपस्वी जीवन आध्यात्मिक शक्तियों से ओत-प्रोत था। उनके चेहरे-चलन से स्वत: आध्यात्मिक ज्ञान प्रस्फुटित होता था। उनकी हंस समान पवित्र एवं पारखी बुद्धि थी।

उन्होंने अनेक आत्माओं को आध्यात्मिकता के रंग से ओत-प्रोत किया, जो ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आधार स्तंभ बने।इस अवसर पर शहर से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story