थर्मल परियोजना के खिलाफ किसानों व बेरोजगार युवकों का धरना
बक्सर, 20 जनवरी (हि.स.)। चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट परियोजना से प्रभावित परिवारों को आरजी भुगतान, फसल वार्षिकी देने तथा स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बक्सर थर्मल परियोजना के मोहनपुरवा मेन गेट पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इस महाधरना में क्षेत्र के किसान और बेरोजगार युवक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संयुक्त किसान मोर्चा बिहार, भारतीय किसान यूनियन और प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा चौसा के संयुक्त बैनर तले आयोजित धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि वर्ष 2016 में ही परियोजना प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये की एकमुश्त आरजी राशि और 750 दिन की मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जाना था, जो आज तक लंबित है। आरोप लगाया गया कि वर्तमान में नियमों के विरुद्ध आरजी भुगतान किया जा रहा है।
नेताओं ने यह भी कहा कि वर्ष 2019-20 से स्थानीय बेरोजगार युवक लगातार बायोडाटा जमा कर रहे हैं, इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन बाहरी लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दे रहा है। वहीं कोयला डंपिंग यार्ड से फैल रहे प्रदूषण के कारण खिलाफतपुर, नारायणपुर, अखौरीपुर गोला, कनकनारायणपुर, बनारपुर व सिकरौल समेत कई गांव प्रभावित हो रहे हैं।
धरना की अध्यक्षता ललितेश्वर राय ने की, जबकि मंच संचालन नंद कुमार राम ने किया। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 20 मार्च से एसटीपीएल थर्मल पावर प्लांट का कार्य अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

