अत्यधिक ठंढ के कारण आठवीं तक की पढ़ाई पर 25 दिसंबर तक रोक

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 21 दिसंबर (हि.स.)।

जिले में बढ़ती ठंढ और सुबह-शाम अत्यधिक कम तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अत्यधिक ठंड से बच्चों के बीमार होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर 25 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।

जिला दंडाधिकारी साहिला द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन का कहना है कि वर्तमान मौसम की स्थिति बच्चों के लिए अनुकूल नहीं है, ऐसे में उन्हें विद्यालय बुलाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार जिले में अभी अत्यधिक ठंढ पड़ने की संभावना बतायी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story