नवनिर्मित थाना भवन का एसपी ने किया उद्धाटन

नवनिर्मित थाना भवन का एसपी ने किया उद्धाटन
WhatsApp Channel Join Now
नवनिर्मित थाना भवन का एसपी ने किया उद्धाटन


-पीपराकोठी थाना का एसपी कांतेश कुमार ने किया उद्धाटन

पूर्वी चंपारण,29 जनवरी(हि.स.)। जिले में पीपराकोठी थाना परिसर में नवनिर्मित भवन व आंगन्तु कक्ष का उद्घाटन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि थाना का नया भवन कही और निर्माणधीन है। ऐसे में यहां लोगों बैठने के लिए आंगन्तुक कक्ष व भवन का निर्माण जनसहयोग से किया है। थाना शिफ्ट होने के बाद भी यहां नाका रहेगा और कार्य होंगे। उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की सराहना करते हुए बताया कि इससे पता चलता है कि यहां पुलिस जनता का समन्वय बना हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी व्यक्तियों से वार्ता किया तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी को जनसहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story