ठाकुरगंज में तेज हुई एमडीए अभियान, दवाई सेवन के प्रति लोगों में दिख रहा है उत्साह
किशनगंज,19 अगस्त(हि.स.)। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बीते 10 अगस्त से सघन एमडीए अभियान चल रहा है। हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर लक्षित शत-प्रतिशत आबादी को दवाई का सेवन सुनिश्चित कराने के लिए अभियान की गति तेज कर दी गई है। ताकि अभियान को सफल संचालन सुनिश्चित हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस बीमारी से सुरक्षित हो सके।
इसी कड़ी में सोमवार को भी ठाकुरगंज प्रखंड में सघन एमडीए अभियान चलाया गया। जिसके तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा का सेवन कराया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बूथ लगा कर भी लोगों को दवाई का सेवन कराया गया। सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया, अभियान में आमजनों का भी साकारात्मक सहयोग मिल रहा है और लोगों में दवाई सेवन के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है, जो सामुदायिक स्तर पर साकारात्मक बदलाव का बड़ा प्रमाण है। मैं तमाम जिले से अपील करता हूं कि इसी तरह सहयोग करते रहें। क्योंकि, सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा और इसबार भी पूरे प्रदेश में जिला अव्वल बनेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।