बरसात की पहली बारिश में ही किशनगंज में धंसा पुल
किशनगंज,30जून(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोसीडांगी में एक बार फिर से बरसात की पहली बारिश में ही पुल धंस गया। उक्त स्थल पर बना पुल दो पंचायत को आपस में जोड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार 2006 में निर्माण किया गया पुल पहले ही बारिश में धंस गया।
बिहार में लगातार पुल धंसने का मामला प्रकाश में आ रहा है और पुल धंस रहा है कुछ निर्माणाधीन पुल टूट रहे हैं तो कहीं पुराने पुल भी धंस रहे हैं लेकिन हैरानी की बात तो यह है की बरसात आने से पहले विभाग पुराने पुलों की जांच कर रहा है या नहीं यह भी एक सवाल है।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बरसात से पहले अगर पुराने पुलों की जांच हो जाती तो यह पता चल पाता कि बरसात के पहले ही बारिश में पुल टिक पाएगा या नहीं। इससे होने वाले दुर्घटना से भी बचा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।