मोतिहारी में तेज आंधी में घर पर गिरा पेड़,एक महिला की मौत
पूर्वी चंपारण,06जून(हि.स.)। जिले में बुधवार की देर रात आयी तेज आंधी और बारिश ने कहर मचाया है। जहां एक घर पर आम का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 की है।
बताया जा रहा है कि मो सगीर के दो वर्षीय नाती रिजवान का जन्मदिन था। सभी बड़े ही धूम धाम से मना कर खाना खा सभी सोने चले गए थे। इसी बीच अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। घर के पास बड़ा विशाल आम का पेड़ घर पर गिर गया।जिसमें दबने से 32 वर्षीय ममीना खातून की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी घायल को आनन फानन में सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया ,जहा इलाज के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी का इलाज चल रहा है।
घायलों में राजा आलम 17 वर्ष पिता मो खलील, मो रफीक 38 पिता जैनुल मिया, इम्तियाज आलम 45 वर्ष पिता सगीर, फैशन आलम उम्र 4 वर्ष रफीक मिया, रौशन खातून पिता रफीक मिया, मुन्नी खातून 32 वर्ष पति सगीर शामिल है। घायलो में दो की स्थिति नाजुक है।
सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर जेसीबी से मलबा हटाया और सभी घायलो को इलाज के लिए भेजा गया।घटना में एक महिला की मौत हुई है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।