बरारी थाना क्षेत्र में डकैतों का आतंक : परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट
कटिहार, 11 सितंबर (हि.स.)। कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में एक भीषण डकैती की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। यह घटना बरारी प्रखंड के बलुआ गांव के वार्ड संख्या दो में पंकज चौधरी के घर में हुई, जहां डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की।
डकैतों ने घर से कीमती गहने और सात लाख रुपये कैश अपने साथ ले गये। पीड़ित पंकज चौधरी ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे के करीब एक दर्जन से भी अधिक नकाबपोश बदमाशो ने घर के गेट दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसकर हथियार दिखाते हुए घर के सभी 8 सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद नगदी सात लाख और लगभग 12 लाख रुपये मुल्य का सोने और चांदी का आभूषण लूट कर चला गया।
शोर मचाने पर डकैतों ने परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी दी। डकैतों के भागने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना बरारी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना में लिप्त किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नही हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।