तेरापंथ युवक परिषद का मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 15 अगस्त को,तैयारी शुरू

WhatsApp Channel Join Now
तेरापंथ युवक परिषद का मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 15 अगस्त को,तैयारी शुरू


अररिया, 07 अगस्त(हि.स.)।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 15 अगस्त को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा।सेवा,संस्कार और संगठन के साथ रक्तदान महादान के संदेशों के साथ फारबिसगंज में तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य तैयारी में जुट गए हैं।

फारबिसगंज तेरापंथ भवन में जैन श्वेतांबर तेरापंथ संघ के महाचार्य श्रीमहाश्रमणजी की शिष्या साध्वी श्रीस्वर्णरेखाजी अपने सहवर्ती सतियों के साथ पधारी हुई हैं,जहां बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का बैनर,पोस्टर का लोकार्पण के साथ तैयारी की शुरुआत तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों के द्वारा किया गया।

परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा,मंत्री पंकज नाहटा के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के संयोजक धर्मेश मरोठी और सहसंयोजक पियूष डागा बनाए गए हैं।

मौके पर मौजूद परिषद के सदस्यों ने बताया कि उनके संस्था के द्वारा ऑन कॉल भी रक्तदान की सेवा निस्वार्थ भाव से उपलब्ध कराई जाती है।सदस्यों ने आमजनों से स्वतंत्रता दिवस के दिन लगने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story