करंट लगने से दस वर्षीय बच्ची की मौत
पूर्वी चंपारण, 16 सितम्बर (हि.स.)।जिले में सुगौली बाजार मेन रोड स्थित एसपीएन कॉलेज के समीप शेड के खंबे में आई बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालिका की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।
घटना सोमवार के पूर्वाह्न की बताई गई है। मृतिका पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाने के अमवा मन निवासी जाली नट की 10 वर्षीय पुत्री सुनदरिया कुमारी बतायी गई है।वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।