झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सत्रह में दस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला सही, सात छंटे

झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सत्रह में दस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला सही, सात छंटे
WhatsApp Channel Join Now
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सत्रह में दस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला सही, सात छंटे


झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सत्रह में दस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला सही, सात छंटे


झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सत्रह में दस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिला सही, सात छंटे


मधुबनी, 20 अप्रैल,(हि.स.)। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से सात उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया प्रबंधन कोषांग से जारी अधिसूचना के अनुसार झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से कुल सत्रह प्रत्याशियों ने शुक्रवार तक नामांकन किया। निर्वाचन कोषांग द्वारा शनिवार को संबंधित उम्मीदवारों की नामांकन का नियमन संवीक्षा किया गया, जिसमे सात उम्मीदवारों का नाम शनिवार को निरस्त किया गया।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से अब दस उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।

डीपीआरओ परिमल कुमार के अनुसार झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सत्रह उम्मीदवारों का शनिवार को नामांकन निर्देशन पत्रों की विधिवत संवीक्षा की गई,जिसमें उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के उपरांत कुल दस प्रत्याशियों का नाम निर्देशन नामांकण पत्र सही पाया गया। निर्वाचन कोषांग के मुताबिक संधारण के पश्चात झंझारपुर से दस उम्मीदवार गुलाब यादव - बहुजन समाज पार्टी ,रामप्रीत मंडल- जनता दल यूनाइटेड, बब्लू कुमार-आदर्श मिथिला पार्टी, विजय कुमार मंडल-सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कॉम्युनिस्ट), विद्यानन्द राम-वाजिब अधिकार पार्टी , सुमन कुमार- विकासशील इंसान पार्टी, गंगा प्रसाद यादव-निर्दलीय,गौरी शंकर साहू-निर्दलीय,राजीव कुमार झा-निर्दलीय, तथा राम प्रसाद राउत-निर्दलीय का संवीक्षण में नामांकन सही पाया गया। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22अप्रैल सोमवार है।

हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story