भाजपा के अशोक यादव सहित दस उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
मधुबनी,2 मई,(हि.स.)। मुख्यालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष मधुबनी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी,राजद,बसपा सहित अन्य दलों के दस प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन कोषांग से प्राप्त सूचनानुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया।
सूचनानुसार दो दिन पूर्व नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके बसपा के बिकास कुमार व राजद के मो.अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया।अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से आनन्द कुमार झा,आदर्श मिथिला पार्टी से रत्नेश्वर झा,निर्दलीय अरविन्द कुमार मिश्रा,अफताब आलम अन्य दलों से अबुबकर रहमानी,कुलभूषण प्रसाद सहित दस अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मधुबनी लोक सभा क्षेत्र से गुरूवार को दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।