टेंपो के पलटने से चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक
किशनगंज,31अगस्त(हि.स.)। जिले के डेरामारी चौक में शनिवार को टेंपो के पलटने से चार लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार चार लोग कमलपुर से डेरामारी की ओर जा रहे थे। वहीं डेरामारी चौक में कुत्ते को बचाने के दौरान टेंपो पलट गया, जहां टेंपो पर सवार चार लोग फजलू रहमान, सीता देवी, चालाक मोहसिम आलम व एक अन्य व्यक्ति को चोट आई है। चौक पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन फानन में किशनगंज सदर अस्पताल लाया। वहीं घायलों में एक महीला की हालत नाजुक होने पर मरीज की बेहतर इलाज के लिए MGM रेफर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।