तेजस्वी-मुकेश सहनी ने राजद उम्मीदवार को वोट देने की अपील की
फारबिसगंज/अररिया, 02 मई (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी,अब्दुल बारीक सिद्दीक़ी, राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने अररिया लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार शाहनवाज आलम के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब भाजपा को हराना है। उन्होंने भाजपा भगाओ और देश बचाओ का नारा भी लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्टरी है। उन्होंने सभी को धोखा दिया है, सभी से झूठ बोला है। अब यह जुमलाबाजी नहीं चलने वाली है। अभी एक करोड़ युवाओं की सरकारी नौकरी हमारी सरकार आने के बाद मिलेगी। हम चाहते हैं कि अगला 15 अगस्त का तिरंगा लाल किले से इंडी अलाइंस के लोगों द्वारा फहराया जाए।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग जो लड़ाई लड़ रहे हैं, ये एक बड़ी आजादी की लड़ाई है। हमारे पूर्वजों ने जो अंग्रेजों से लड़ाई कर आजादी दिलवाई उसी तरीके से हम सभी आजाद होंगे। आजादी से पहले हमारे हाथ से कोई पानी नहीं पीना चाहता था। मैं मोदी का विरोधी नहीं हूं, मैं तो जनता की आवाज हूं। प्रिंस कुमार/ हिन्दुस्थान समाचार /गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।