तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क क्रॉस करने के दौरान युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
किशनगंज,22अगस्त(हि.स.) जिले के बहादुरगंज एनएच 327ई मुस्लिम चौक के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, घटना सुबह 5 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक सड़क को क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक युवक को रौंद दिया। जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर बहादुरगंज पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर युवक को रौंद दिया। मृतक की पहचान अफ्फान मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर के भांजे अनारकली के मुंतसर के रूप में हुआ है।घटना से नाराज लोग एनएच 327ई को जाम कर हंगामा कर रहे है। इसके बाद सड़क 327 ई पर वाहनों लंबी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरीका से ठप हो गया है। इधर घटना पर मौजूद पुलिस कर्मी के द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत करवाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 48 घंटे में एनएच 327E पर रहमानगंज से महादेवदिघी के बीच चार सड़क हादसे हो चुके हैं। और हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।