तेज रफ्तार कार की चपेट में आकरयुवक की मौत,एन-327 ई जाम
किशनगंज,23जून(हि.स.)। जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत में रविवार को सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई है। घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-327 ई के समेसर चौक के नजदीक की है। जहां सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को ठोकर मार दी। इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार सवार मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मृतक की पहचान आजाद आलम पिता माजिद के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि युवक हाल ही में बकरीद का पर्व मनाने घर आया था और पत्नी भी गर्भवती है। वहीं, दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।