अररिया में सांप के काटने से किशोरी की मौत
फारबिसगंज/अररिया , 29 नवंबर (हि.स.)।अररिया में किशोरी को विषैले सांप ने डंस लिया। किशाेरी बिछावन में साेयी थी इस दाैरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय लोग व परिजन के सहयोग से किशाेरी काे गांव के एक हकीम के पास ले जाया गया। जहां हकीम ने उसे जड़ी पीसकर खिलाई लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। वही,तबीयत बिगड़ने के बाद हकीम ने किशाेरी को नजदीकी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। सभी सपना को लेकर सदर अस्पताल अररिया पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान सपना को मृत घोषित कर दिया है। मृतिका भोजपुरी अररबाड़ी वार्ड संख्या-13 निवासी फूलचंद राय की 17 वर्षीय बेटी सपना कुमारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।