बंजरिया में ट्रैक्टर की ठोकर से किशोर की मौत
पूर्वी चंपारण,08 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र फुलवार गांव में माता को बिल्व निमंत्रण के लिए निकले ट्रैक्टर की चपेट में एक किशोर आने से उसकी मौत हो गई। उक्त किशोर प्रियांशु कुमार पांडेय उर्फ लड्ड (13) अमरेश कुमार पांडेय का बङा पुत्र बताया जाता है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रैक्टर पीछे करने के दौरान उक्त युवक के उपर से ट्रैक्टर का चक्का चढ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया।स्वजन उसको इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।