आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोर की मौत
सहरसा,05 जुलाई (हि.स.)। जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के सखौड़ी गांव में शुक्रवार को वज्रपात होने से सखौड़ी वार्ड 7 निवासी दुखा दास का 15 वर्षीय पुत्र कुश कुमार की मौत हो गई । परिजन के अनुसार कुश कुमार बहियार में बकरी चराने गया था।
बारिश होने पर अपने घर लौटने के दौरान आकाशीय की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय सरपंच विष्णु देव यादव की सूचना पर पतरघट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।