लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया



लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया


सहरसा,16 मार्च (हि.स.)। लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय (स्थापना) का सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को घेराव किया।

ज्ञात हो कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन विगत पांच वर्षों से सहरसा जिला में लंबित है। जबकि सुपौल एवं मधेपुरा जिला मे एक वर्ष पूर्व ही नवप्रशिक्षितो का अंतर वेतन राशि भुगतान कर दिया गया है।वही अंतर वेतन राशि भुगतान को लेकर कई बार शिक्षक संघों द्वारा जिला स्थापना कार्यालय को ज्ञापन दिया गया लेकिन शिक्षकों का लंबित अंतर वेतन आज तक भुगतान नहीं हो सका है। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के लंबित अंतर वेतन एवं सभी प्रकार के लंबित वेतन हेतु राशि उपलब्ध हुए पच्चीस दिनो से ज्यादा हो चुके हैं।

शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों के लंबित सभी एरियर को लटकाकर रखा जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा 25 मार्च तक के सभी लंबित अंतर वेतन राशि भुगतान कर देने का आश्वासन के बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story