शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, 06 शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, 06 शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत


कटिहार, 05 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कटिहार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग कटिहार द्वारा विकास भवन सभागार में पुरस्कार वितरण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के 06 शिक्षकों को उनके द्वारा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी लोगो को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों का अनुकरण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी शिक्षकों से सूचना अधिभार के इस युग मे बच्चों के अंदर आलोचनात्मक सोच को विकसित करने की अपील की।

ज़िला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के सर्वांगिण विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि आसन्न बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हो पाए, इसके लिए कोशिश की जानी चाहिए। साथ ही कला, खेल आदि क्षेत्रों में भी प्रतिभा को बढ़ावा देने की अपील की गई।

इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story