तस्लीमुद्दीन फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया का कब्जा

तस्लीमुद्दीन फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया का कब्जा
WhatsApp Channel Join Now
तस्लीमुद्दीन फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया का कब्जा


तस्लीमुद्दीन फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया का कब्जा


तस्लीमुद्दीन फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया का कब्जा


























अररिया ने रायगंज को एक के मुकाबले चार गोल से किया पराजित

अररिया, 15दिसंबर(हि.स.)। अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की याद में आयोजित तस्लीमुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल चैलेंजर ट्रॉफी पर अररिया ने कब्जा जमाया।सोमवार को फाइनल मैच मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और रायगंज फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया।जिसमे अररिया की टीम शुरू से ही अपनी लय में रही और खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल कमाल का रहा।फलस्वरूप एक के बाद एक लगातार चार गोल अररिया की ओर से किया गया।

जवाब में रायगंज पश्चिम बंगाल की टीम ने मात्र एक गोल किया।इस तरह मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब ने फाइनल मैच तीन गोल के अंतराल से जीत लिया।नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम,जिप अध्यक्ष आफताब अजीम के अलावा जिला के कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। मैच में बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गोदाई गांगुली टूटू दा भी मौजूद रहे।मैच के विजेता और उप विजेता टीम को को मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान किया।फाइनल जीतने वाले टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम रायगंज को 31 हजार रुपैये की राशि इनाम स्वरूप दिया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री शाहनवाज आलम ने एलान किया कि अब हर वर्ष सीमांचल गांधी के नाम से हर वर्ष इस तरह का टूर्नामेंट इस मैदान में आयोजित किया जाएगा।मंत्री ने कहा सीमांचल में फुटबॉल हमेशा से काफी लोकप्रिय रहा है यहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अररिया का नाम रौशन किया है।मौके पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने कहा पिछले दस दिनों से यहां काफी रोमांचक मैच हो रहा था। पूरा शहर एक तरह से फुटबॉल मय हो गया था।सभी टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।फाइनल मैच में अन्य अतिथियों मे अररिया सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला खेल पदाधिकारी ,भारतीय जीवन बीमा निगम अररिया के शाखा प्रबंधक एहसान साहिल लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।भारतीय जीवन बीमा निगम अररिया की और से दोनों टीमों के खिलाडियों को मोमेंटो दिया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अंसारी ,सादिक हाशमी, शकील अंसारी,वकार अहमद, राशिद हाशमी.,मोतसिम जुबेरी,तंजील अहमद ,सिकंदर पासवान,मुजफ्फर इकबाल एवं क्लब के सभी खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रयास कर टूर्नामेंट को सफल बनाया।दोनो टीम के सभी खिलाड़ियों और अन्य लोगों को भी आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।फाइनल मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story